लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दो नाबालिग लड़कियों की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने लड़की को पानी में कीटनाशक मिलाकर पिला दिया था. प्यार से इंकार करने के बाद आरोपी युवक ने लड़की की हत्या की थी. गिरफ्तार आरोपी में एक नाबालिग भी है, जो मुख्य आरोपी का दोस्त है.
आईजी लक्ष्मी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी विनय उर्फ लंबू एक लड़की से प्यार करता था. विनय ने उसके सामने प्रेम का प्रस्ताव भी रखा था. फोन नंबर भी मांगा था, लेकिन लड़की ने नंबर नहीं देते हुए प्रस्ताव को ठुकरा दिया. जिससे नाराज विनय ने पानी में कीटनाशक मिलाकर लड़की को पिला दिया. वो सिर्फ उसी लड़की को मारना चाहता था., लेकिन गलती से दो और लड़कियों ने भी उस पानी को पी लिया. इसलिए दो लड़कियों की मौत हो गई, जबकि लड़की को समय पर इलाज मिल गया और वो बच गई.
फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से कीटनाशक की बोतल, खाली पानी की बोटल, नमकीन के खाली पैकेट्स और सिगरेट बट मिले थे. जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने विनय औऱ उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. आईजी लक्ष्मी सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक लड़कियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख और घायल किशोरी को 2 लाख दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : उन्नाव के जंगल में संदिग्ध हालत में अचेत मिली तीन किशोरियां, दो की हुई मौत, तीसरी की हालत गंभीर