उन्नाव. कहते हैं जब किसी की शादी होती है तो युवक और युवती सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाते हैं, लेकिन इस मामले में बिल्कुल उल्टा है. पत्नी अपने बीमार पति का साथ देने की बजाय उसको संपत्ति के लिए प्रताड़ित कर रही है. युवक ने अपना दर्द बयां करते हुए प्रताड़ना की कहानी सुनाई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- ओ भाई ! महिला ने दांत से काटा बच्चे का प्राइवेट पार्ट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बता दें कि पूरा मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चम्पापूरवा मोहल्ले का है. जहां रहने वाले अरुण कुमार लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से जूझ रहे हैं. अरुण कुमार का आरोप है कि पत्नी संपत्ति के लिए प्रताड़ित करती है और मारपीट करती है. इतना ही नहीं कई बार भूखा भी रखती है. पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अरुण ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें वे अपना दर्द बताते हुए रो पड़े.

इसे भी पढ़ें- ‘सुरक्षा बलों को घटिया अस्त्र-शस्त्र दिया’, अखिलेश ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर BJP पर साधा निशाना, कहा- देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया

वीडियो के जरिए अरुण ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. साथ ही मामले को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. लोग सोशल मीडिया में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.