अगर आप प्रकृति के अनुपम सौंदर्य को निहारना चाहते हैं, तो बारिश के दिनों में ये झरने बेहद खूबसुरत हो जाते हैं. यहां की छटा खिल उठती हैं. चारों तरफ प्रकृतिक रुप से फैली पहाड़ियां और पेड़-पौधे यहां कि खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. बारिश में घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो ये झरने आपके मन मोह लेंगे.

उत्तर प्रदेश में मौजूद कुछ ऐसे खूबसूरत झरने हैं, जो सदा मशहूर रहते हैं. बारिश के दिनों में यहां की तस्वीर और भी दिल को लुभा लेने वाली हो जाती है. यहां आकर हर कोई जन्नत सा महसूस करते हैं. इन झरनों की खूबसूरती को देखने का एक अलग ही आनंद है. यदि आप भी झरनों का आनंद उठाना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश में स्थित इन झरनों का लुफ्त मजा उठा सकते हैं.

 

राजदारी झरना

प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में बेहद शानदार और खूबसूरत झरनों में शामिल राजदारी झरना शामिल है. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में राजदारी झरना पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. बारिश के दिनों में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है. यह देखने में इतना खूबसूरत है कि यहां कई लोग घूमने के लिए आते हैं.

मुक्खा फॉल

सोनभद्र जिले में बेलन नदी पर स्थित मुक्खा फॉल एक मनोरम दृश्य सजोए हुए है. यहां पर छुट्टियों के दिनों में भारी संख्या में पर्यटक इसका आनंद लेने आते हैं. इसे पिकनिक जगह के रुप में भी काफी पसंद किया जाता है. बारिश में झरने उफान पर रहता है. यह दृश्य देखकर मन आनंदित हो जाता है.

चूना दरी झरना

चूना दरी झरना देखने में बेहद शानदार और प्रसिद्ध है. मानसून में इस झरने का रंगत देखते ही बनता है. चूना दरी झरना की खूबसूरती का आनंद आप झरने के निचले स्तर स्तर से या ऊपरी स्तर से ले सकते हैं. यदि आप प्रकृति की अनुपम छटाओं का आनंद लेना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन जगह है. यहां एक से बढ़कर एक पिकनिक स्थल हैं. जहां से आप प्राकृतिक सौंदर्य की गहराई को करीब से देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में दो दर्जन PCS का तबादला, देखिए पूरी सूची…

Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India