लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल अब तेज हो गई है. सभी पार्टियां मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है. बीजेपी भी चुनाव की योजना तैयार करने में जुटी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि 2022 विधानसभा को लेकर बीजेपी का प्लान तैयार हो रहा है. सूत्रों के अनुसार वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी लखनऊ से चुनाव लड़ सकते हैं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कौशांबी की सिराथू से चुनाव लड़ेंगे. प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से मंत्री डॉ महेंद्र सिंह चुनाव लड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – सीएम योगी आदित्यनाथ का 25 जुलाई को अयोध्या दौरा, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी विधान परिषद के सदस्य हैं. वहीं, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महेंद्र सिंह जैसे बड़े नेता भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी आलाकमान ने ये निर्देश दिए हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की योजना सभी दिग्गजों को चुनावी मैदान पर उतारने की है.

Read more – 39,097 Fresh Infections Reported; Children Can Get Immunized in September, says AIIMS Chief