लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान में गुरुवार को सुबह 11.00 बजे तक 20.03 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने दी.

चुनाव आयोग के बयान में कहा गया, “पहले चरण में सुबह 11.00 बजे तक 20.03 प्रतिशत मतदान हुआ है.” आयोग ने यह कहते हुए एक डिस्क्लेमर भी लगाया कि ये अनुमानित आंकड़े हैं क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा को शामिल होने में समय लगता है. चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चला है कि आगरा में 20.42 फीसदी, अलीगढ़ में 17.91 फीसदी, बागपत में 22.24 फीसदी, बुलंदशहर में 21.63 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 18.43 फीसदी, गाजियाबाद में 17.26 फीसदी, हापुड़ में 22.78 फीसदी, मथुरा में 20.39 फीसदी, मेरठ में 18.92 फीसदी मुजफ्फरनगर में 22.56 प्रतिशत और शामली 22.84 प्रतिशत मतदान हुआ है.

इसे भी पढ़ें – UP ASSEMBLY ELECTION : पहले दो घंटों में 7.95 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सात चरण के चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है. कुल 634 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं शामिल हैं. 11 जिलों के 10,853 मतदान केंद्रों के 26,027 मतदान केंद्रों पर 2.28 करोड़ मतदाता (उनमें से 1.04 महिलाएं) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Read also – UPs Mega Vote Today; ‘Beware’- says Yogi Adityanath