लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के अंतर्गत गुरुवार सुबह नौ बजे तक 7.95 प्रतिशत मतदान हुआ. यह जानकारी भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने दी.

चुनाव आयोग के बयान में कहा गया, “पहले चरण में सुबह नौ बजे तक 7.95 प्रतिशत मतदान हुआ है.” आयोग के अनुसार, “आगरा में 7.64 फीसदी, अलीगढ़ में 8.39 फीसदी, बागपत में 8.93 फीसदी, बुलंदशहर में 7.72 फीसदी, गौतमबुद्धनगर में 8.07 फीसदी, गाजियाबाद में 6.85 फीसदी, हापुड़ में 8.18 फीसदी, मथुरा में 8.23 फीसदी, मेरठ में 8.68 फीसदी, मुजफ्फरनगर 7.97 फीसदी और शामली में 7.67 फीसदी मतदान हुआ.”

इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश चुनाव : मतदान शुरु होते ही गड़बड़ी करने का लगा आरोप, सपा ने कहा- मतदाताओं को डराकर भेज रहे वापस…

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सात चरण के चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान जारी है. कुल 634 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं हैं. 11 जिलों के 10,853 मतदान केंद्रों के 26,027 मतदान केंद्रों पर 2.28 करोड़ मतदाता (उनमें से 1.04 करोड़ महिलाएं) अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Read also – “Probe Not Stopped”: PM On Minister’s Son Accused Of UP Farmers’ Killing