कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 2022 विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं. 10 फरवरी से प्रथम चरण के मतदान होंगे. अन्य जिलों में होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दल एक्टिव नजर आ रहे हैं. सत्ता पर काबिज होने के लिए राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वहीं अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पार्टी के बड़े नेता भी मैदान में उतर चुके हैं वहीं मुलायम सिंह यादव की बहू और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य अपर्णा यादव कानपुर देहात में बीजेपी की कैंपेनिंग में पहुंची.

कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी को जीत हासिल कराने के लिए मैदान में बीजेपी ने अपने बड़े नेताओं को उतारना शुरू कर दिया है. कानपुर देहात से प्रत्याशी राकेश सचान की जनसभा में पहुंची मुलायम सिंह की बहू और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सदस्य अपर्णा यादव भरे मंच से अपर्णा यादव ने विपक्ष पर तंज कसे. साथ ही विपक्ष को गिरते हुए उस पर गंभीर आरोप लगाए. अपनाया तूने मंच से उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के समर्थन में उत्तरी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आड़े हाथ ले लिया. उन्होंने मंच से चीख कर कहा कि बंगाल में खदेड़ा हो बे तो इस बार यूपी में झेला हो बे.

अखिलेश यादव की 300 पार के बयान पर मीडिया से पूछे गए सवाल पर बोली अपर्णा यादव कि मुझे उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना है. मैं यहां पर बीजेपी का प्रचार करने आई हूं और बीजेपी इस बार पूर्ण बहुमत से जीत रही है. वहीं मीडिया से पूछे गए सवाल पर रेडेनेड की बात को काटते हुए अपर्णा यादव ने ममता बनर्जी पर निशाना साध दिया और कहां की ममता दीदी यहां पर क्यों आई हैं. एक मुख्यमंत्री अपना प्रदेश छोड़कर उत्तर प्रदेश में क्या कर रहा है. हमें किसी भी तरीके की बंगाली बैसाखी की जरूरत नहीं है. जिस तरह से ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश को गुंडा कहां है, आप पूछिए उनसे कि वह किस अधिकार से यहां पर आई हैं.

उत्तर प्रदेश में सब का स्वागत है और हम आज भी ममता बनर्जी आप कहकर स्वागत कर रहे हैं. प्रभु यह तो बताएं कि क्या तिलक लगाना गुनाह है. क्या समझती है कि उत्तर प्रदेश के लोग गुंडे हैं. तुम तो हम उन्हें जवाब देना चाहते हैं कि हम संस्कार वादी लोग हैं और यह वीरों की धरती है यहां पर वीर धीर और गंभीर पैदा होते हैं. पहली गवर्नर हुई सरोजनी नायडू थी, वो तो बंगाल की बेटी थी तो कैसे उत्तर प्रदेश ने उन्हें गवर्नर का मौका दिया. वहीं उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का उत्तर बनेगा जिस के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे, वहीं उत्तर प्रदेश के सिराथू से पल्लवी पटेल के सवाल पर पूछे जाने पर अपर्णा यादव कहीं ना कहीं डगमगा गई और बात को घुमाते हुए जिसका जो भी कहना है. वह कहे 10 मार्च को सभी लोग जय सियाराम का नारा लगाकर मुंह तोड़ जवाब देंगे तो वही करहल के पूछे गए सवाल पर वह मीडिया से भागती हुई नजर आई.