लखनऊ. भारत निर्वाचन आयोग की ने राजधानी लखनऊ में गुरुवार को प्रेस काॅफ्रेंस की. आयोग ने कोरोना काल में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. सभी राजनीतिक दलों और पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की. इसमें सभी 75 जिलों के डीएम और एसपी शामिल हुए.
आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यकाल 14 मई 2022 को कार्यकाल समाप्त हो रहा है. आयोग का कहना है कि प्रलोभन फ्री चुनाव कराना प्राथमिकता है. कई दलों में रैलियों की संख्या सीमित करने पर सुझाव दिया. स्वास्थ्य सचिवों और अधिकारियों के साथ बैठक की गई. आयोग ने कहा कि कुछ दल ज्यादा रैलियों के खिलाफ है. सभी दल समय पर चुनाव चाहते हैं. इसलिए चुनाव होगा. 5 जनवरी तक फाइनल वोटर लिस्ट आएगी. इसके बाद ही चुनाव की तारीख का ऐलान होगा. पांच राज्यों में समय पर चुनाव किया जाएगा.
भारत के चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि इस बार पोलिंग बूथ की संख्या 11 हजार से ज्यादा रहेंगे. अधिकारी खुद पोलिंग बूथ पर जाकर सुनिश्चित करेंगे कि सभी व्यस्थाएं सही है कि नहीं. वहीं राज्य में मॉडल बूथ बनाए जाएंगे. करीब 800 पिंक मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसे सिर्फ महिलाएं ही चलाएगी.