लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से सात मार्च तक होंगे. वहीं पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को मतदान होगा. इसके अलावा मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा.

चुनाव आयोग ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. कोविड-19 संकट के बीच पांच राज्यों में चुनाव होने हैं और इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने अलग-अलग चरणों में मतदान कराए जाने पर जोर दिया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को 15 जनवरी तक रोड शो, वाहन रैली और पदयात्रा की अनुमति नहीं है.

इसे भी पढ़ें – बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव, भाजपा की होगी सफाई – अखिलेश यादव

कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रकोप के बीच चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को वर्चुअल (ऑनलाइन) मोड में अभियान चलाने की सलाह भी दी. चुनाव आयोग ने कहा कि उनका लक्ष्य व्यापक तैयारी के साथ 5 राज्यों में कोविड-सुरक्षित चुनाव कराना है.

Read also – One Held For Selling Fake COVID-19 Vaccination Certificates