लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. वहीं कई जगहों से EVM खराब होने की बात कही जा रही है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की है.
सपा की ओर से चुनाव आयोग को शिकायत की गई है कि सहारनपुर के नकुड़ में ईवीएम खराब हो गई है और इसे जल्द ठीक करने की मांग की गई है. वहीं संभल विधानसभा क्षेत्र के गुन्नौर के बूथ संख्या 378 में ईवीएम मशीन खराब हो गई है. सपा ने आयोग से मशीन ठीक कराकर मतदान सुचारू रूप से कराने की मांग की है.
बता दें कि ठंड और कोहरे के बाद भी मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान सुबह नौ बजे 9.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव तिवारी ने बताया कि सहारनपुर 9.77 बिजनौर 10.01 मुरादाबाद 10.03, संभल 10.78, रामपुर 8.37, अमरोहा 10.83, बदायूं 9.14, बरेली 8.36, और शाहजहांपुर 9.18 प्रतिशत मतदान हुआ है.