लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण के लिए 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. इस चरण के कुल 55 विधान सभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं. मतदान सांय छह बजे तक चलेगा.

इस चरण में योगी सरकार के कद्दावर मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर, राज्यमंत्री गुलाब देवी चंदौसी, बलदेव सिंह औलख रामपुर की बिलासपुर व छत्रपाल सिंह गंगवार बहेड़ी, महेश चंद्र गुप्ता बदायूं से चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले धर्म सिंह सैनी सहारनपुर की नकुड़ सीट से मैदान में हैं. सपा सरकार में मंत्री रहे इकबाल महमूद संभल और महबूब अली अमरोहा सीट से मैदान में है. जेल में बंद आजम रामपुर से दसवीं बार मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी नवाब काजिम अली खान हैं. रामपुर की स्वार सीट से आजम के पुत्र अब्दुल्ला आजम के खिलाफ काजिम अली खां के बेटे हैदर अली खां ताल ठोक रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 1.08 करोड़ पुरुष, 94 लाख महिला व 1,269 थर्ड जेंडर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं. इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोट पड़ेंगे. इन जिलों में 12,544 मतदान केंद्र और 23,404 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल के पालन के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स, फेस मास्क, थर्मल स्कैनर, फेस शील्ड, पीपीई किट और साबुन-पानी की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है एवं सभी जनपदों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था की गई है, जिससे कि ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास अतिरिक्त ईवीएम होती है. शिकायत मिलने पर अधिकतम 20 मिनट के अंदर उसे बदल दिया जाता है. पहले चरण के चुनाव में भी 20 मिनट से अधिक देर तक किसी भी केंद्र पर चुनाव प्रभावित नहीं हुआ.

दूसरे चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्ध सैनिक बलों को दी गई है. हर केन्द्र के मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने 51 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गए हैं. इन सभी के साथ 1,793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,806 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात हैं.