लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के जयंत चौधरी ने रविवार को घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही गई है. सभी भर्तियों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण का भी वादा किया गया है. वहीं किसान निधि दुगनी, गन्ना किसानों डेढ़ गुना दाम, 14 दिन में भुगतान सहित 22 चुनावी वादें किए गए हैं.
लखनऊ में RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विधानसभा चुना के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया है. रालोद ने विधानसभा चुनाव के लिए “2022 के 22 संकल्प” का नारा दिया है. वहीं पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर राज्य में रालोद की सरकार बनती है तो वह एक करोड़ लोगों को नौकरी देगा. रालोद ने अपने घोषणा पत्र में भर्तियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का वादा किया है. यही नहीं केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य में रालोद की सरकार बनने के बाद किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – किसान नेता ने मुख्यमंत्री को खून से लिखा खत, जानिए पत्र में क्या है मांग…
वहीं किसानों को आलू-गन्ना का डेढ़ गुना ज्यादा मूल्य दिया जाएगा. रालोद का घोषणा पत्र जारी करते हुए रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार बनने के बाद रालोद शहीदों के परिवार को 1 करोड़ और कोरोना मृतक के परिवार के 4 लाख की सहायता राशि देगी. फिलहाल घोषणा पत्र जारी करने के मामले में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने अन्य दलों से बाजी मार ली है. रालोद ने घोषणा पत्र में 2022 का 22 संकल्प का नारा दिया है.
Read more – 11 killed, 4 Injured In Road Accident In Dehradun’s Chakrata
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक