लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है. शिवसेना भी मैदान में उतरने वाली है. लेकिन पार्टी की प्रदेश इकाई और नेशनल इकाई में आपसी तालमेल को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं कि शनिवार को शिवसेना की उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया कि पार्टी यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं दूसरी ओर शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने रविवार को कहा है कि पार्टी प्रदेश में 100 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हम उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों में से करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं गोवा में हम 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और गठबंधन भी कर सकते हैं. गुजरात में विजय रूपाणी के इस्तीफे पर जब उनसे पूछा गया तो राउत ने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है. शिवसेना ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया. उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया. यूपी में जंगलराज बताते हुए पार्टी ने कहा है कि शिवसेना सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर बीजेपी को सभी सीटों पर सबक सिखाएगी.
इसे भी पढ़ें – यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना, महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर जाएगी जनता के बीच
इसके साथ ही पार्टी ने सभी विधानसभाओं में संगठन को मजबूत करने के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने की बात कही है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनाव और संगठन की रिपोर्ट सौंपी जाएगी. शनिवार को शिवसेना प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि यूपी सरकार कानून व्यवस्था पर फेल हो चुकी है. प्रदेश में जंगलराज है. बहन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है.
Read more – NEET Exam & JEE Result Today After Much Delay
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक