वाराणसी. वाराणसी में शिक्षकों ने गुरुवार को पिंक रैली निकाली, ताकि मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूकता बढ़ाई जा सके. पूरे जिले के शिक्षक गुलाबी पोशाक में थे और उन्होंने मतदाताओं, विशेषकर महिला मतदाताओं को मतदान की शक्ति से अवगत कराने का प्रयास किया, ताकि वे सभी बाहर आकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सकें.

वाराणसी में पुलिस लाइन चौराहे से शुरू हुई यह रैली करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए उसी बिंदु पर समाप्त हुई. शिक्षकों में से एक ने कहा, “ऐसा देखा गया है कि महिला मतदाता आमतौर पर कम संख्या में मतदान करती हैं. इसलिए, इस रैली के साथ, हम महिलाओं को बाहर आने और मतदान करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं.”

इसे भी पढ़ें – जांच एजेंसियों और आतंकवाद के नाम पर यूपी के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश – मायावती

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सात चरणों में से चार चरण संपन्न हो चुके हैं, जबकि बाकी तीन चरण 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को होंगे. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.