मुजफ्फरनगर. पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर मे छह विधानसभा सीटो के लिए मतदान जारी है. यहां सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. मुजफ्फरनगर की छह विधानसभा सीटों के लिए 2259 बूथों पर मतदाता अपने मताधिधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

जिले में 37 आदर्श केंद्र और 6 पिंक बूथ बनाए हैं. जिले मे चुनाव में करीब 9912 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है. जिसमें पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदानकर्मी, द्वितीय मतदानकर्मी और तृतीय मतदानकर्मी शामिल हैं. जानसठ के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में मतदाताओं की सुबह से ही लंबी लाइन देखी गई.

मतदाताओ को वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है. करोना बचाव को लेकर बिना मास्क के मतदान कक्ष में मतदाताओं को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मोबाइल फोन भी मतदान स्थल से बाहर रखने के आदेश हैं. मतदान स्थल पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है.