लखनऊ. अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों से जुड़े नए-नए राज सामने आ रहे हैं. कानपुर शहर के जिन 13 बैंक अकाउंट से टेरर फंडिंग हो रही थी, उनमें नौ ऐसे हैं जिनमें पिछले छह महीने में 32 लाख रुपए का विदेश से लेनदेन भी हुआ.

पहले यह जानकारी मिली थी कि इन अकाउंट में 16 लाख रुपए का लेनदेन हुआ है. सभी खाते सीज कर अब एटीएस की नजर उन छह फरार हवाला कारोबारियों पर है, जिन्होंने आतंकियों की मदद की थी. एटीएस के सूत्र बताते हैं कि शहर की घनी आबादी में जमीनों की भी डिटेल मिली है.

इसे भी पढ़ें – राज कुंद्रा के पोर्न दिखाने वाले एप के कई प्रोजेक्ट्स पर वंदना तिवारी कर चुकी है काम, खातों में डायरेक्ट आते थे करोड़ों रुपए

एटीएस के मुताबिक विधि विज्ञान प्रयोगशाला हैदराबाद से मिनहाज के जले हुए मोबाइल की डिटेल मिली है. इसके माध्यम से जांच आगे बढ़ी तो सामने आया कि नौ खातों से विदेश में भी लेनदेन हुआ है. यह भी जानकारी मिली कि शहर के छह हवाला कारोबारियों के माध्यम से भी इन आतंकियों तक पैसा पहुंचता था.

Read more – 9,361 Fresh Infections Reported; Recovery rate reaches 97.35%