नेपाल के तनहुन में सड़क दुर्घटना हो गई है. जिसमें काठमांडू के लिए जा रही यूपी की बस नदी में गिर गई है. घटना में 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. नेपाल पुलिस के मुताबिक 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है.
जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई. अधिकारी के मुताबिक बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. बताया जा रहा है कि ज्यादातर यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें : ‘चौराहे पर इंतजार करते मिलेंगे यमराज’, CM योगी का बड़ा बयान, प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर जानिए क्या कहा ?
दुर्घटना में 16 घायलों को भी सुरक्षित निकाल लिया गया है. बस पोखरा के मझेरी रिसॉर्ट में ठहरे भारतीय यात्रियों को लेकर काठमांडू जा रही थी. हादसे के समय बस में भारतीय यात्री सवार थे. हादसे की जानकारी के मिलते ही स्थानीय पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. जहां राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. वहीं घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेज दिया गया है. फिलहाल बस के नदी में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक