लखनऊ. उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई को होगी. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा के लिए 14 नोडल केंद्र बनाए गए हैं.
संशोधित प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक अब बीएड में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 जुलाई शुक्रवार को आयोजित की जाएगी. परीक्षा पहले की तरह दो पालियों में होगी. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी 75 जिलों में किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले परीक्षा की तारीख 19 जुलाई तय की गई थी. लेकिन गुरुवार को इसमें बदलाव कर दिया गया.
परीक्षा राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने जानकारी दी कि परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी 75 जिलों में किया जाएगा. परीक्षा को लेकर 14 नोडल केंद्र स्थापित किए जाएंगे. इस परीक्षा में कुल 5 लाख 91 हजार 306 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. बता दें बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें – प्राथमिक स्कूलों की जगह अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी अब चलेंगी मोहल्ला कक्षाएं
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक