लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 48.24 प्रतिशत मतदान हो गया है. भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत जारी किए हैं.

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार आगरा में 47.53 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं अलीगढ़ में 45.89% मतदान, बागपत में 50.21% मतदान, बुलंदशहर में 50.81% मतदान, गौतम बुध नगर में 48.29% मतदान, गाजियाबाद में 44.88% मतदान, हापुड़ में 51.67% मतदान, मथुरा में 49.17% मतदान, मेरठ में 47.86% मतदान, मुजफ्फरनगर में 52.23% मतदान और शामली में 53.13% मतदान हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें – UP NEWS : शादी के मंडप से उठ नई नवेली दुल्हन पति के संग पहुंची मतदान केंद्र

बता दें कि मुजफ्फनगर के शाहपुर के गांव कुटबी में केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने वोट डाला. चरथावल विधान सभा क्षेत्र व थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कुटबी में मतदान करने दूल्हे अंकुर बालियान के साथ पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्ष में जितना विकास देश तथा प्रदेश में हुआ उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ है.

Read also – Ashish Mishra, Prime Accused in Lakhimpur Kheri Incident Granted Bail