मेरठ. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार थमने से पहले मंगलवार को मेरठ पहुंचे. उन्होंने अखिलेश यादव और ममता बनर्जी पर निशाना साधा. ममता बनर्जी के लखनऊ आकर अखिलेश यादव का समर्थन करने पर अनुराग ठाकुर ने कहा पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या जिनके राज में हुई वो ममता बनर्जी दंगा कराने वालों का समर्थन करने यूपी में आई हैं.

ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की मुलाकात के विषय में अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस ममता बनर्जी ने यूपी का अपमान किया, अखिलेश यादव फूल लेकर उनका स्वागत करने पहुंच गए. मेरठ दक्षिण सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. सोमेंद्र तोमर के प्रचार के लिए पहुंचे अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार में लोकतंत्र की हत्या हुई. चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को पलायन करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें – UP ASSEMBLY ELECTION : भाजपा प्रत्याशी के प्रचार के लिए नुक्कड़ सभा में पहुंची अपर्णा यादव

अनुराग ठाकुर ने चौधरी अजित सिंह के बयान को दोहराते हुए कहा कि छोटे चौधरी साहब आज होते तो वो कहते जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उसमें गाड़ी में बैठा है गुंडा.