
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद अब सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी अब विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, “मैं आजमगढ़ में लोगों की अनुमति लूंगा और फिर वहां से चुनाव लड़ूंगा.”
इस बीच अखिलेश ने बुधवार को यह भी घोषणा की कि जब वह सत्ता में आएंगे, तो वह गरीब महिलाओं को दी जाने वाली समाजवादी पेंशन को 6,000 रुपए प्रति वर्ष से तीन गुना बढ़ाकर 18,000 रुपए प्रति वर्ष कर देंगे. वहीं सपा के वरिष्ठ और विश्वस्त सूत्रों के हवाले से बुधवार को यह जानकारी मिली है कि आजमगढ़ से सपा सांसद अखिलेश यादव लड़ेंगे. सूत्रों का दावा है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : सपा उम्मीदवारों को रालोद का चुनाव चिन्ह मिलने से RLD में बढ़ी परेशानी
बता दें कि चार बार से लगातार ये सीट सपा के पाले में आती रही है. सैफई, मैनपुरी, या आजमगढ़ सीट से संभावना इसी के साथ समाजवादी पार्टी के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. विधानसभा सीट के बारे में बाद में फैसला होगा. हालांकि अखिलेश की सैफई, मैनपुरी, या आजमगढ़ सीट से उतरने की संभावना जताई जा रही है.
Read also – Samajwadi Bahu Joins the Saffron Party
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक