पीलीभीत. केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पीलीभीत में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, यूपी में भाजपा सरकार में जो विकास के काम हुए हैं, गरीब कल्याण के जो कार्य हुए हैं, लॉ एंड ऑर्डर को सुधारने के जो कार्य हुए हैं, उसके कारण यूपी में भाजपा की लहर है. यूपी में सातवां चरण आते-आते ये लहर सुनामी में बदल जाने वाली है.

अमित शाह ने कहा कि ‘मोदी जी और योगी जी ने यूपी के गरीबों के कल्याण के लिए ढेर सारे काम किए हैं. 1.67 करोड़ माताओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर देने का काम किया. 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया है. 1.41 करोड़ घरों में आजादी के 70 साल बाद पहली बार बिजली पहुंचाने का काम है.’

इसे भी पढ़ें – अमित शाह बोले- पहले और दूसरे चरण में नींव पड़ चुकी, तीसरे-चौथे में BJP की खड़ी होगी जीत की इमारत

उन्होंने कहा कि ‘सपा आई तो फिर से गुंडे, बाहुबली, माफिया आएंगे गरीबों के घर छीनेंगे. पांच साल में योगी जी ने यूपी से चुन-चुन कर माफियाओं का सफाया करने का काम किया है. गरीब कल्याण का जो यज्ञ मोदी जी चालू रखा है उसको ये सपा वाले चालू रखेंगे क्या? ये केवल भाजपा कर सकती है.’