सुलतानपुर. उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जोरदार प्रचार कर रहे हैं. बघेल ने रविवार को सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी में युवा और किसान सब बहुत परेशान हैं. किसानों को फसलों का वाजिब मूल्य नहीं मिल रहा है. युवा जब परीक्षा देने पहुंचता है तो पेपर लीक हो जाता है.
भूपेश बघेल सदर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बरौसा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेतों में फसलें हैं, लेकिन किसान चिंतित हैं. कारण फसल उगा लिए, लेकिन दाम नहीं मिलेगा. खाद की किल्लत है. किसान गन्ना फैक्ट्री में लाइन लगाकर रात रात जागते और भुगतान साल भर या दो साल में होता है. यहां सरकारी नौकरी है नहीं और जब मौका मिले तो पेपर लीक हो जाए. बघेल ने कहा, भाजपा ने 14 दिन में भुगतान की बात कही थी. रेट आधा और खर्च दुगुणा हो गया. कर्ज माफ, कितने का हुआ.
आज उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्री अभिषेक सिंह राणा जी के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित किया।
बरौसा का बाग में उपस्थित जनसमूह ने एकजुटता से संकल्प लिया है कि इस बार झूठे वादों और छलावा करने वालों को सत्ता से बाहर रखेंगे। #आ_रही_है_Congress pic.twitter.com/x0soHp0zQY
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2022
बघेल ने कहा कि कब अपने मुद्दों पर आप वोट करेंगे. उंगली की ताकत पहचानिए. खुद निर्णय करिए. राहुल गांधी ने 2018 में कहा था सरकार बनाइए कर्ज माफ, मुफ्त बिजली, 35 किलो चावल एक रुपए में मिलेगा. तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनी. शपथ ग्रहण के बाद 19 लाख किसानों के कर्ज माफ कर दिया. हमने भेदभाव नहीं किया. 2500 में धान खरीद रहे हैं. केंद्र सरकार ने अड़ंगा लगाया. जितना समर्थन मूल्य बढ़ेगा उतना कीमत बढ़ेगी. जब छत्तीसगढ़ में हो सका तो यूपी में क्यों नहीं. जो बांटते, काटते और छांटते हैं, इनको क्यों चुनें.