लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को सुबह 10:30 बजे राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेगी. गृह मंत्री अमित शाह भाजपा का संकल्प पत्र जारी करेंगे.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

घोषणा पत्र में किसान, युवा, महिला सुरक्षा, स्वावलंबन और राष्ट्रवाद का मुद्दा हावी रहेगा. इसके अलावा बीजेपी बिजली बिल में राहत की बात कर सकती है. गौरतलब है कि बीजेपी 6 फरवरी को ही मेनिफेस्टो जारी करने वाली थी, लेकिन स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था.