लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए लोग उत्साह पूर्वक वोट डाल रहे हैं. इस चरण में 57 सीटो के लिए अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.79 फीसदी मतदान हो गया है.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि यूपी विधानसभा समान्य निर्वाचन के छठे चरण 57 सीटों पर 11 बजे तक कुल 21.79 प्रतिशत मतदान हुआ है. अम्बेडकर नगर में 23.10, बलरामपुर, 18.98, सिद्धार्थ नगर 23.42, बस्ती में 23.33, संतकबीर नगर 20.83, महराजगंज 21.12, गोरखपुर में 21.81, कुषीनगर 23.24, देवरिया 19.58, बलिया 21.87 प्रतिषत मतदान हुआ है.
इसे भी पढ़ें – UP ELECTION LIVE : छठे चरण की वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक हुआ इतने प्रतिशत मतदान
संतकबीर नगर जिले में बूथ संख्या 202 पर आशा बहू कार्यकर्ता वोटिंग के पहले मतदाताओं को सैनिटाइज करके गलैब्स दे रहीं हैं. वहीं, मतदान केंद्र के बाहर वोटर लिस्ट में अपना नाम तलाशने के लिए लोग भीड़ लगाए हैं.