लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी समेत 30 नेताओं को भाजपा ने पहले चरण के चुनाव के लिए पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है. वहीं वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी का नाम इस लिस्ट में नहीं है. वरुण गांधी पीलीभीत सांसद हैं, जबकि उनकी मां मेनका गांधी सुल्तानपुर से सांसद हैं.
बता दें कि भाजपा ने 2017 के विधानसभा चुनाव के समय भी वरुण गांधी का नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया था. हालांकि, तीसरे और चौथे चरण में वरुण का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हुआ था. उनकी मां मेनका गांधी को उस समय भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह नहीं मिली थी. बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही पार्टी के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते हैं. वे कई मौकों पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देते नजर आए. किसानों के मुद्दों पर भी वरुण गांधी ने अपनी सरकार पर सवाल उठाए थे.
इसे भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए किनको मिली जगह…
वरुण गांधी कभी एमएसपी के मुद्दों को लेकर तो कभी गन्ना किसानों का बकाया भुगतान न होने को लेकर बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कई बार पत्र भी लिखा है. इसके अलावा, नाइट कर्फ्यू, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था को लेकर भी वरुण गांधी ने सरकार को घेरा था.