फिरोजाबाद. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक रैली को संबोधित करने वाली हैं. इस क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ है और वाराणसी और गोरखपुर में अपनी सफल रैलियों के बाद, कांग्रेस नेता सपा के गढ़ में रैली करने की तैयारी कर रही हैं.

कांग्रेस महासचिव ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ मुहिम को संबोधित करेंगी. कांग्रेस ने मेरठ और झांसी में मैराथन का आयोजन किया और मंगलवार को पार्टी की ओर से लखनऊ में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ की थीम पर आयोजित ‘महिला मैराथन’ में हजारों लड़कियों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने डांस किया और ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ गीत की थाप पर दौड़ लगाई. इस दौरान उनके अभिभावकों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए गरीबों की झुग्गी-झोपड़ी पर चला बुलडोजर, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

इससे पहले, प्रियंका गांधी ने मशहूर अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर ‘दीवार’ के हवाले से कहा था, “मेरे पास बहनें हैं, जो राजनीति में बदलाव लाएंगी.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति और धर्म की राजनीति में विश्वास नहीं करती है और उसने अपने अभियान में निष्पक्ष जेंडर पर ध्यान रखा है और महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत टिकट का वादा किया है. कांग्रेस महासचिव महिला शक्ति पर ध्यान केंद्रित कर रही है.