लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान रविवार को सात बजे से प्रारंभ हो गया है. इस चरण का चुनाव यादव बेल्ट में हो रहा है. समाजवादी पार्टी परिवार में विवाद के लम्बे अंतराल के बाद पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लम्बे समय बाद एकसाथ दिखे.
रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने इटावा सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सैफई के अभिनव विद्यालय मतदान केन्द्र पर अपना-अपना वोट डाला. इसी दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की भेंट भी हो गई. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. लम्बे समय बाद इनकी मुलाकात को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा भी है.
इस दौरान रामगोपाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के चौथे चरण तक हम बहुमत हासिल कर लेंगे. बाकी चरणों के चुनाव में जीती गई सीटें ज्यादा होंगी. करहल में अखिलेश डेढ़ लाख ज्यादा मतो से जीतेंगे. भाजपा वहां अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी. भाजपा के लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी सिर्फ झूठ बोलती है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने मतदान करने के बाद कहा कि तीसरे चरण के मतदान ने स्पष्ट कर दिया है कि अखिलेश यादव 2022 में सीएम बनेंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता. 300 से अधिक सीटों के साथ भारी बहुमत से सरकार बनेगी.
इससे पहले पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने इटावा में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने अपने बड़े भाई और पूर्व मुख्यमंत्री का आशीर्वाद लिया. साथ ही दावा किया की उनके गठबंधन को 300 सीटों पर जीत मिलेगी. शिवपाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मुलायम यादव के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत आदरणीय नेताजी से आशीर्वाद लिया.”
इसे भी पढ़ें – शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह से की मुलाकात, लिया आशीर्वाद, कहा- अखिलेश को CM बनने से कोई नहीं रोक सकता
बता दें कि शिवपाल इटावा जिले की अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (पीएसपी) ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. वे साइकिल के चुनाव चिह्न् पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ भाजपा ने विवेक शाक्य को उतारा है. कांग्रेस के शासन में केन्द्र सरकार में मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने फरुखाबाद में मतदान किया. यहां उनकी पत्नी लुइस खुर्शीद कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. मतदान के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश में पहले काफी दिक्कतें हुईं हैं, लेकिन हमारी नेता प्रियंका गांधी ने कांग्रेस को मजबूती दी है और हमें इस बार जनता से अच्छा बहुमत मिलेगा. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में यहां की राजनीति के परिदृश्य में अपना नाम दर्ज कराने आई है.
तीसरे चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल कर रहे हैं. योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना कानपुर की महराजपुर, आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री मैनपुरी के भोगांव व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार कल्याणपुर से चुनाव मैदान में हैं. शिवपाल सिंह यादव इटावा की जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आइपीएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए असीम अरुण कन्नौज से भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं.
Read also – India Records 22,270 Fresh Infections
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक