लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. इस सूची में समाजवादी पार्टी ने 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. जिसमें बस्ती जिले से दो, महाराजगंज में एक, कुशीनगर में दो, देवरिया में दो, मऊ में एक, बलिया में एक और चंदौली में एक विधानसभा सीट से प्रत्याशी शामिल हैं.

सपा ने बस्ती के रुधौली से राजेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि बस्ती सदर से महेंद्र यादव चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे. वहीं महाराजगंज के फरेंदा सीट से परशुराम निषाद समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करते हुए नजर आएंगे. कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से उदय नारायण गुप्ता पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. वहीं कुशीनगर विधानसभा सीट से राजेश प्रताप राव बंटी राव को मैदान में उतारा गया है.

देवरिया की देवरिया विधानसभा सीट से पिंटू सेंथवार जबकि बरहज सीट से विजय रावत समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसी तरीके से मऊ की मधुबन सीट से सुधाकर सिंह, जबकि बलिया की बैरिया सीट से जयप्रकाश अंचल को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसी तरीके से चंदौली की सैय्यद राजा से मनोर सिंह डब्लू को सपा ने उम्मीदवार बनाया है.