लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत तीसरे चरण का मतदान जारी है. साथ ही पंजाब विधानसभा के लिए भी मतदान शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकतंत्र के इस महासमर में सभी से मतदान की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से लोगों से अपील करते हुए लिखा कि पंजाब और यूपी में तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. मैं आज वोटिंग करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से.

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा कि मैं उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्त रखकर विकास को गति देने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : राजनाथ सिंह बोले- दो चरणों में BJP को पिछले चुनाव जैसी मिल रही सीटें

मुख्यमंत्री योगी ने लिखा कि भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें. पहले मतदान, फिर जलपान.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में तीसरे चरण के लिए 16 जिलों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में 2.16 करोड़ मतदाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल सहित 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 97 प्रत्याशी महिला हैं. इस चरण में 13 सीटें सुरक्षित हैं.