ललितपुर. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए तीसरे फेज के होने वाले मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. ललितपुर में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. यहां मतदान किया जा रहा है.
ललितपुर जनपद की दोनों विधानसभा सीट ललितपुर सदर एवं महरौनी विधानसभा में मतदान हो रहा है. जिसके लिए सदर महरौनी विधानसभा से 487641 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 255329 और महिला मतदाता 232312 हैं. वहीं महरौनी विधानसभा में 449334 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 232993 और महिला मतदाता 216341 हैं.