लखनऊ. उत्तर प्रदेश में छठे चरण के दस जिलों के लिए 57 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. तीन बजे तक कुल 46.70 प्रतिशत मतदान हो चुका है. जिसमें सबसे अधिक 52.40 प्रतिशत मतदान अम्बेडकर नगर में हुआ है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने बताया कि यूपी विधानसभा समान्य निर्वाचन के छठे चरण में 57 सीटों पर 3 बजे तक कुल 46.70 प्रतिशत मतदान हुआ है. अम्बेडकर नगर में 52.40, बलरामपुर, 42.67, सिद्धार्थ नगर 45.33, बस्ती में 46.49, संतकबीर नगर 44.67, महराजगंज 47.54, गोरखपुर में 46.44, कुशीनगर 48.49, देवरिया 45.35, बलिया 46.48 प्रतिशत मतदान हुआ है.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION LIVE : छठे चरण के लिए मतदान जारी, तीन बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

सिद्धार्थनगर जिले की कपिलवस्तु विधानसभा 303 के बूथ संख्या 257 पर ईवीएम खराब है. सपा ने चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है. सिद्धार्थनगर जिले की बांसी विधानसभा 304 के बूथ संख्या 96 पर ईवीएम खराब हैं. वहीं बस्ती जिले की सदर विधानसभा 310 के बूथ संख्या 01 पर पिछले तीन घंटे से ईवीएम खराब है. सपा ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है.

Read also – 6,561 Fresh Infections Logged in 24 Hours