लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण के बाद 27 फरवरी यानी रविवार को पांचवें चरण की वोटिंग होगी. पांचवे चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा.

61 सीटों में से 13 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस चरण कुल 693 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राज्य में चार चरणों में अब तक 403 में से 231 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. पांचवे चरण की 61 सीटों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, श्रावस्ती, गोंडा, बहराइच, तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुण्डा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर, चायल, फाफामऊ, सोरावं, फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा और करछना विधानसभा शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : पांचवें चरण में इस पार्टी के पास सबसे ज्यादा आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार

पांचवें चरण के 12 जिलों में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोण्डा क्षेत्रों में मतदान होगा. वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी.