लखनऊ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर टेढ़ा बयान दिया है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को बताया निर्जीव मुख्यमंत्री बताया है. लल्लू ने कहा कि वे केवल अखिलेश यादव से नूरा कुश्ती खेल रहे हैं. गरीब, नौजवान, महिला और किसान की बात नहीं हो रही है.

लल्लू ने कहा कि प्रदेश में इवेंट मैनेजमेंट की पॉलिटिक्स हो रही है. भाजपा और सपा दोनों को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए. अब प्रदेश में मुद्दों की राजनीति होगी, जाति और धर्म की नहीं. इस दौरान अजय कुमार लल्लू के साथ बरेली के मौलाना तौकीर रजा, अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक आजमगढ़ यूपी कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के हेड शाहनवाज आलम भी मौजूद रहे.

कुमार लल्लू ने कहा कि अब देश और प्रदेश की भलाई के लिए कांग्रेस का आना जरूरी है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार की मनहूसियत से बचाने अब समय आ गया है और उन्हें रोकना जरूरी है. अखिलेश यादव मुसलमानों के लिए भाजपा से भी खराब है इस दौरान उन्होंने कहा कि यादव वादा और जातिवाद के बजाय मानववाद की इस प्रदेश को ज्यादा जरूरत है.