यूपी चुनाव के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों के 59 सीटों पर मतदान रविवार को होगा. ऐसे में बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने कहा कि हमें अपनी चहेती सरकार को फिर वापस लाना है. ऐसे में भर भर के वोट देने होंगे.

 

अभिनेत्री कंगना इस वीडियो में बोल रही हैं कि ‘हम सब जानते हैं उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे हैं और इस चुनाव कुरुक्षेत्र में हमारा एकमात्र हत्यार वोट है. याद रखें, हम अपनी चहेती योगी सरकार को फिर से वापस लाना है. ऐसे में भर भर के वोट देने होंगे. उन्होंने कहा कि जब भी जाए तीन चार लोगों को साथ ले जाएं याद रखिए विजय का यह कीर्तिमान टूटे ना एक भी वोट छूटे ना जय श्री राम.’

इसे भी पढ़ें – AAP सांसद संजय सिंह ने संसद में उठाया आजादी वाले बयान का मुद्दा, कहा- कंगना रनौत से वापस लें पद्मश्री

बता दें की कंगना रनौत पर शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी किस सपोर्ट के आरोप लगते रहे हैं. पर इस मुद्दे पर कंगना ने कभी खुलकर बात नहीं की. इस वीडियो में वह साफ तौर पर बीजेपी को सपोर्ट करते हुए दिख रही है. दरअसल कंगना ने यह वीडियो खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

Read also – India Records 22,270 Fresh Infections