लखनऊ. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अपना वोट लखनऊ में डाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार 2017 वाली स्थित रहेगी. भाजपा 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी और सरकार बनाएगी. लखनऊ से भाजपा के सांसद व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लखनऊ में मतदान किया.
राजनाथ सिंह ने अपनी पत्नी, बेटे नीरज तथा पुत्रवधू के साथ गोमती नगर के विपुल खंड के मतदान केंद्र में जाकर अपने अधिकार का प्रयोग किया. राजनाथ सिंह ने मतदान के बाद कहा, “यूपी में आज विधानसभा चुनाव के चैथे चरण का मतदान हो रहा है. लखनऊ समेत इस चरण की कुल 59 सीटों पर सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग करें और नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में सहभागी बनें.”
उन्होंने कहा, ” मैं तकरीबन 60 जगहों पर गया हूं. वहां पर लोगों को उत्साह बता रहा है. इस बार भाजपा पिछली बार 2017 की तरह ही सीटे पाएगी. दस पांच आगे पीछे हो सकती है, लेकिन भाजपा के विकास और सुषासन के नाम वोट मिलेगा. सपा, बसपा और कांग्रेस भाजपा से चुनाव लड़ रहे है. यह लोग जाति के आधार पर ही चुनाव लड़ते हैं. हमारे काम और विकास को जनता पसंद कर रही है. इसलिए भाजपा की सरकार बनने में कोई दो राय नहीं हैं.”
इसे भी पढ़ें – UP में चौथे चरण : 11 बजे तक इतने फीसदी हुई वोटिंग, कई जगह मतदान का बहिष्कार
रक्षामंत्री ने कहा, “लखनऊ समेत इस चरण की कुल 59 सीटों पर सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना मताधिकार का प्रयोग करें और नए यूपी के निर्माण में सहभागी बनें. पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से विशेष आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने आगे आएं हमारी सरकार के प्रदर्शन के आधार पर लोग इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि प्रदेश में सुशासन और विकास की सरकार देने सिर्फ भाजपा ही है.”