लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि आरएलडी के साथ विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन फाइनल है. उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे के बारे में बातचीत चल रही है. अखिलेश यादव ने 2022 में होने वाले चुनाव में खुद विधायकी का चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है.

बता दें कि अखिलेश यादव प्रदेश भर में रथ यात्रा निकालकर अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. खबरों के मुताबिक, अखिलेश ने साफ कहा कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके अलावा अखिलेश ने रालोद के साथ गठबंधन को लेकर भी टिप्पणी की है. सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि रालोद के साथ गठबंधन तय है और सीटों के बंटवारे पर विचार विमर्श किया जाना है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव, रालोद के साथ गठबंधन को लेकर भी कही ये बात…

माना जा रहा है कि अखिलेश यादव अपना पूरा फोकस विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर रखना चाहते हैं. शायद यही वजह है कि अखिलेश ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है.

Read more – Rising Dengue Deaths; Government Constitutes A Team Of Experts