लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के लिए आज वोटिंग जारी है. 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्र में 3 बजे तक 46.28 प्रतिशत मतदान हो गया है. सपा ने आरोप लगाया है कि कौशांबी की चायल विधानसभा 253 के बूथ संख्या 268 पर पीठासीन अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर बीजेपी के पक्ष में मतदाताओं को वोट करने के लिए कह रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है.

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी ने कहा कि अमेठी में 46.42 फीसदी, रायबरेली में 46.86, सुल्तानपुर में 46.43, चित्रकूट में 51.56, प्रतापगढ में 44.29, कौशांबी में 48.66, प्रयागराज में 42.62, बाराबंकी में 45.53, अयोध्या में 50.66, बहराइच में 48.75, श्रावस्ती में 49.40 और गोंडा में 46.62 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग चित्रकूट में 51.56 फीसदी तो सबसे कम प्रयागराज में 42.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION LIVE : पांचवें चरण के लिए मतदान जारी, 61 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक इतने फीसदी हुई वोटिंग

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ की बाबागंज विधानसभा 245 के बूथ संख्या 27 पर जनसत्ता दल के लोग बूथ को घेरे हुए हैं किसी को वोट नहीं करने दे रहे हैं. पार्टी ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने नरेश उत्तम पटेल और राजेंद्र चौधरी प्रतापगढ़ के कुंडा में सपा पार्टी के प्रत्याशी पर हुए हमले को लेकर चुनाव आयोग शिकायत करने पहुंचे हैं. मामले में चुनाव आयोग में की लिखित शिकायत की गई है. हमले का आरोप जनसत्ता दल के समर्थकों पर लगाया है. सपा प्रत्याशी की गाड़ी में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर में यह घटना हुई है.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : इन प्रत्याशियों के पास है बेहतर हथियार, महिला नेत्री भी पिस्तौल की शौकीन

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की है कि प्रयागराज जिले की इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा- 261 पर बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह सपा कार्यकतार्ओं को खुलेआम धमकी दे रहे हैं, सपा प्रत्याशी का बस्ता छीना जा रहा है, साथ ही चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेने की अपील है. पयागपुर विधानसभा के हुजूरपुर ब्लाक के खजुआ मतदान केंद्र पर सुरक्षा ड्यूटी कर रहे होमगार्ड की हालत बिगड़ गई. मतदान केंद्र से होमगार्ड को पुलिस ने तत्काल मेडिकल कालेज पहुंचाया. चिकित्सकों ने होमगार्ड को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया.