लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. पश्चिम यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी है. दूसरे फेज की 55 सीटों में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. इस चरण में कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं.

शाहजहांपुर सदर में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मैदान में हैं. जेल में बंद आजम खान रामपुर सदर और अब्दुल्ला आजम स्वार से लड़ रहे हैं. बीजेपी छोड़ सपा में आए धर्म सिंह सैनी सहारनपुर के नक़ुड विधानसभा सीट से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. आंवला बरेली से धर्मपाल सिंह, सपा के महबूब अली अमरोहा से, बिलासपुर विधानसभा से सिक्ख मंत्री बलदेव सिंह औलख और संभल की चंदौसी सीट से योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी की प्रतिष्ठा दांव पर है.

बता दें कि सबसे ज्यादा बरेली के कैंट, मुरादाबाद के कांठ और शाहजहांपुर सीट से 15-15 प्रत्याशी मैदान में हैं. दूसरे चरण में रामपुर की सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि यहां से सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी से आजम खान तो जेल से छूटकर आए उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पर सबकी नजर हैं. अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से मैदान में हैं. इसके अलावा अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, सहारनपुर, बिजनौर, संभल और बदायूं जिलेपर भी सबकी नजर है.