लखनऊ. उत्तर पदेश की योगी सरकार ने 15 दिसंबर को शीत कालीन सत्र बुलाया है. 2021 का चौथा सत्र 15 दिसंबर से शुरू होगा. इसमें सरकार लेखा अनुदान लाएगी. कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को बजट उपलब्ध कराएगी.
बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी सरकार अपनी योजनाओं को रफ्तार देने में जुट गई है. इसके लिए सरकार 15 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दूसरा अनुपूरक बजट लाएगी. अनुपूरक बजट में राज्य सरकार कुछ अहम योजनाओं के लिए धनराशि का ऐलान कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक अनुपूरक बजट में गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए कुछ बजट का ऐलान हो सकता है. गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 18 दिसंबर से शुरू होना है. इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास शाहजहांपुर में पीएम मोदी करेंगे. करीब 36,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे के लिए कुछ राशि का ऐलान इस अनुपूरक में किया जा सकता है.