विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली से पहले अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को तोहफा देने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों की तरह ही राज्य कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की तैयारी में है. योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही राज्य कर्मियों को दीवाली से पखले बोनस देने का भी ऐलान कर सकती है.

उत्तर प्रदेश के राज्यकर्मी करीब 10 लाख अलग अलग विभागों के राज्य कर्मचारियों, साढ़े 8 लाख शिक्षकों और पेंशनधारियों का इसका फायदा मिलेगा. बता दें कि जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते का भुगतान देय होगा. उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन आने वाले राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को 46 प्रतिशत के दर से महंगाई भत्ता का भुगतान फिलहाल किया जा रहा है. जबकि इस मसौदे के लागू होने के बाद अब राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों को 46 की जगह 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.

इसे भी पढ़ें : सरकारी बैठकों में अब संगठन के लोगों की नो एंट्री : सीएम योगी का निर्देश, शासकीय बैठक से दूर रहें पार्टी पदाधिकारी

जुलाई 2024 से उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा. जुलाई से लेकर अक्टूबर तक बढ़े हुए डीए/महंगाई भत्ते की धनराशि राज्य कर्मियों के जीपीएफ खाते में जमा कर दी जाएगी. वहीं, दिसंबर में मिलने वाली नवंबर माह के वेतन में बढ़े हुए चार फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान नकद किया जाएगा. पेंशनधारियों को भी जुलाई माह से बढ़े डीए का भुगतान दिसंबर माह में मिलने वाली पेंशन में किया जाएगा.

दीपावली से पहले राज्यकर्मियों और पेंशनधारियों को प्रति कर्मी लगभग सात हजार रुपये की धनराशि का बोनस दिया जाएगा. बोनस की धनराशि का 75 फीसद हिस्सा कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में डिपाजिट होगा और 25 फीसदी का बोनस का नकद भुगतान किया जाएगा. वहीं जो कर्मचारी जीपीएफ के सदस्य नहीं हैं. उन्हें बोनस की धनराशि राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) के रूप में दी जाएगी.