लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. यूपी के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है. बेसिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में सभी बीएसए को निर्देश जारी किया गया है.

आदेश में कहा गया है कि स्कूल खुलने के साथ ही शिक्षकों और परिजनों का टीकाकरण अनिवार्य है. शिक्षकों के साथ कर्मचारियों और उनके परिवार का भी टीकाकरण कराना होगा. अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को वैक्सीनेशन जरुरी है. वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष टीकाकरण अभियान होगा.

इसे भी पढ़ें – 16 जिलों में PPP मॉडल पर खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज, गंगा एक्सप्रेस-वे को भी मिली मंजूरी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्राथमिक विद्यालय लगभग छह महीने के अंतराल के बाद बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फिर से खुले. यूपी के स्कूल 9वीं से 12वीं कक्षा की पढ़ाई के लिए 16 अगस्त से और कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल भी 23 अगस्त से पढ़ाई के लिए खोल दिए गए हैं. मदरसों में भी बुधवार से कोविड-19 दिशा निर्देशों के साथ कक्षाएं शुरू हो गईं.

Read more – 47,092 Infections Logged; Kerala Continues to Record Surge