लखनऊ. चुनाव से पहले यूपी सरकार बड़ी पहल करने जा रही है. योगी सरकार किसानों से धान खरीदने की तैयारी में है. 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की तैयारी है. सामान्य धान 1940 रुपए में खरीदने का प्रस्ताव है. ग्रेड-ए का धान 1960 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जाएगा. 4 हजार क्रय केंद्र खोलने की भी तैयारी है.

सरकार विधानसभा चुनाव से पहले किसानों से 70 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने की तैयारी कर रही है. यह पिछले पांच वर्ष में धान खरीद का सर्वाधिक लक्ष्य है. किसानों की सुविधा के लिए इस बार 4,000 क्रय केंद्र खोलने की तैयारी है. सरकार पिछले वर्ष की अपेक्षा 72 रुपये प्रति क्विंटल अधिक कीमत पर धान खरीदने की तैयारी कर रही है. सूत्रों ने बताया कि शासन के खाद्य विभाग ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-21 के लिए धान खरीद नीति के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है. इसे कैबिनेट से मंजूरी दिलाकर जल्द ही सार्वजनिक करने की तैयारी है. विभाग ने केंद्र द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत घोषित सामान्य श्रेणी का धान 1940 व ग्रेड-ए धान 1960 रुपए/क्विंटल खरीदने का प्रस्ताव किया है. पिछले वर्ष यह दर क्रमश: 1868 व 1888 रुपए/क्विंटल था. यानी किसानों को प्रति क्विंटल 72 रुपए का फायदा होगा.

प्रस्तावित नीति में स्पष्ट कहा गया है कि किसानों का धान गीला या गंदा होने के आधार पर किसी भी दशा में अस्वीकृत नहीं किया जाएगा. बल्कि उसे क्रय केंद्र पर सुखाने व साफ करने का मौका दिया जाएगा व मानक पर आने पर खरीदा जाएगा. खाद्य विभाग ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-21 के लिए धान खरीद नीति के मसौदे में स्पष्ट कहा है कि किसानों का धान गीला या गंदा होने के आधार पर किसी भी दशा में अस्वीकृत नहीं किया जाएगा. बल्कि उसे क्रय केंद्र पर सुखाने व साफ करने का मौका दिया जाएगा व मानक पर आने पर खरीदा जाएगा.