![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लखनऊ. यूपी के किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए यूपी सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी खाद बिक्री केंद्रों की मॉनिटरिंग की जाएगी. बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध खाद का स्टॉक भी चेक होगा. सभी खाद बिक्री केंद्रों को अपना स्टाक IFMS पोर्टल पर प्रदर्शित करना होगा. थोक और फुटकर खाद विक्रेताओं को उपलब्ध स्टॉक की जानकारी देनी होगी. 15 से 25 सितंबर के बीच सभी खाद दुकानों का स्टॉक चेक होगा. योगी सरकार ने जिले स्तर पर अफसरों की टीम बनाकर खाद्य गोदामों का स्टॉक चेक कराने के निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने सभी डीएम, मंडलायुक्त और कृषि निदेशकों को निर्देश दिए.