UP MORNING NEWS TODAY. UP पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) का आज तीसरा दिन है. शांतिपूर्ण-पारदर्शी ढंग से भर्ती परीक्षा कराई जा रही है. आज तीसरे दिन यानी 25 अगस्त को भी 2 पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी. दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक होगी.
UP T-20 League Season-2 का आगाज
यूपी टी-20 लीग सीजन-2 (UP T-20 League Season-2) का आज 25 अगस्त से आगाज होगा. सभी मैच इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेले जाएंगे. इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलने शुरु हो गए हैं. टिकट की कीमत 300 से लेकर 3000 रुपये तक है. इकाना स्टेडियम में 6 टीमों के बीच टी-20 के धमाकेदार मुकाबले होंगे. इस टी-20 लीग में कई बड़े चेहरे भी खेलते दिखाई देंगे. लखनऊ टीम से भुवनेश्वर कुमार मैच खेलेंगे, जबकि मेरठ टीम से रिंकू सिंह का भी जलवा दिखेगा. वहीं लीग के शुभारंभ में कई बॉलीवुड सितारे भी चार चांद लगाएंगे.
मथुरा दौरे पर सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 2 दिवसीय मथुरा दौरे पर रहेंगे. वे शाम 5.40 बजे पर वेटरनरी विवि पहुंचेंगे. शाम 6 बजे वे सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. सीएम 583 करोड़ रुपये की 137 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वेटरनरी विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे. 26 अगस्त को सुबह 9 बजे श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचेंगे. श्रीकृष्ण जन्मस्थान में उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं देंगे. फिर सुबह 11 बजे मथुरा से आगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.
मौसम अपडेट
प्रदेश में आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और तेज हवा चलने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की संभावान जताई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक