बाराबंकी. थाना व कस्बा फतेहपुर के मोहल्ला जोशी टोला में सोमवार की रात करंट की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई.
घटना थाना व कस्बा फतेहपुर मोहल्ला जोशी टोला की है. रिंकू जोशी की पत्नी संगीता देवी उम्र 35 वर्ष घर की छत पर साफ सफाई कर रही थी. छत से लगे विद्युत तारों के संपर्क मे आने से लोहे के जाल में करंट प्रवाहित हो रहा था. लोहे का जाल छूते ही साफ सफाई कर रही संगीता बुरी तरह झुलस गई.
जानकारी होने पर परिजनों ने आनन-फानन में घर की विद्युत सप्लाई बंद कर उसे अलग किया गया. परिजनों ने अचेत महिला को सीएचसी ले गए. जहां पर मौजूद डाक्टरों में महिला को मृत घोषित कर दिया इस दर्दनाक घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.