कानपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ आईआईटी कानपुर के समन्वय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कई नामी कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है। इनोवेशन ने नए स्टार्टअप खड़े किए है। पिछले 11 साल में भारत बदला है। भारत विकसित होगा, नंबर वन बनेगा।आज भारत फिर तेजी से बढ़ रहा है।

PM के मार्गदर्शन में राज्य का माहौल सुधरा

सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी बीमारू राज्य था। लोगों को लगता था कुछ सुधर नहीं सकता। 2017 से पहले यूपी में निराशा का भाव था लेकिन अब पीएम के मार्गदर्शन में राज्य का माहौल सुधर रहा है। बुंदेलखंड में सूखे से लोग पलायन करते थे। आज यूपी की पूरी तस्वीर बदल चुकी है।आज हर निवेशक यूपी में निवेश करना चाहता है। दुनिया के सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय भी भारत ने दिए हैं।

READ MORE: ‘सौहार्द का वातावरण बिगड़ने ना पाए…’, मायावती ने योगी सरकार के इस फैसले का किया स्वागत, कहा- उम्मीद है कि आगे अन्यत्र कहीं भी…

सीएम योगी ने आगे कहा कि आईआईटी जैसे संस्थानों के पीछे की मंशा यही है कि वह योजक के रूप में काम करें। देश का पहला कंप्यूटर IIT कानपुर ने दिया था। क्वांटम कंप्यूटिंग में भी काम कर रहा है। हमने 8 वर्षों में जो कुछ भी परिवर्तन प्रधानमंत्री के लीडरशिप में किया है, उसके बेहतरीन परिणाम सामने आए हैं। आज प्रदेश देश की नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बन चुका है।