रामपुर. सपा सांसद आजम खां द्वारा शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर विवि में मिलाने के आरोप के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. जिसमें आजम खां की जमानत याचिका पर फैसला सुनाया जा सकता है.

बता दें कि सांसद आजम खां के खिलाफ साल 2019 में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने के आरोप में अजीमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. आजम खां बीते करीब सवा साल से अधिक समय से जेल में हैं और इस समय सेहत खराब होने के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर विवि में मिलाने के आरोप के इस मामले में सांसद आजम खां ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था. जिसके बाद कोर्ट में आजम खां की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है.

इस मामले में शुक्रवार 30 जुलाई को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बहस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया था. मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई है, जिसमें संभवत: कोर्ट आजम खां की जमानत याचिका पर फैसला सुना सकता है. अब इस मामले जल्द फैसला आ सकता है.