प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के विभिन्न जिला न्यायालयों में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों के तबादले किए हैं. जजों के स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया गया है. हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से जारी आदेश में जय प्रकाश यादव पीठासीन अधिकारी वाणिज्यिक न्यायालय इलाहाबाद को जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवरिया, रवि नाथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवरिया को पडरौना में परिवार न्यायालय कुशीनगर का प्रधान न्यायाधीश बनाया गया है.

हरिनाथ पांडेय प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय महराजगंज को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय लखनऊ बनाया गया है. इसी तरह अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन कीर्ति सिंह को फास्ट ट्रैक कोर्ट हमीरपुर से महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों की सुनवाई के लिए हमीरपुर में तैनात किया गया है. जबकि, सतनाम यादव सिविल जज जूनियर डिवीजन हमीरपुर को फास्ट ट्रैक कोर्ट की जिम्मेदारी दी गई है. दीपक नाथ सरस्वती अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन गोरखपुर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गोरखपुर, राहुल कुमार सिंह को आर्थिक मामलों की सुनवाई के लिए गोरखपुर में ही न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के रूप में नियुक्त किया गया है. गोरखपुर की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ज्योत्सना यादव को महोबा में सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया गया है.

सिविल जज संदीप को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलीगढ़, जबकि अलीगढ़ के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद फिरोज को अलीगढ़ का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, रितु नागर सीजेएम अलीगढ़ को अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रावस्ती बनाया गया है. दीपक कुमार मिश्रा अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलीगढ़ को सिविल जज सीनियर डिवीजन अलीगढ़, आसिफ राणा  सिविल जज सीनियर डिवीजन अलीगढ़ को जज स्मॉल कॉज कोर्ट अलीगढ़ के रूप में तैनाती दी गई है. इसी तरह करुणा सिंह को सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रावस्ती, अनिल कुमार (बारहवें) को सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट श्रावस्ती भिनगा, विनीता सिंह को सिविल जज सीनियर डिवीजन ललितपुर, असगर अली को अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन महाराजगंज बनाया गया है.