लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तीन तलाक के जरिए अपनी पत्नी को तलाक देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन बार तलाक बोलकर तलाक देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिस पर रोक लगा दी गई है.
एफआईआर में उसके ससुराल वालों के नाम भी शामिल हैं. मोहनलालगंज निवासी पीड़िता इशरत जहां ने आरोप लगाया कि उसके पति रईस मोहम्मद ने दहेज की मांग की और जब वह उसकी मांगों को पूरा करने में असमर्थ रही, तो उसने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और तीन बार तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया.
इसे भी पढ़ें – पत्नियां नहीं कर रही थीं सास की सेवा, बेटों को लगी भनक, तीनों भाईयों ने एक साथ दिया तलाक…
थाना प्रभारी (एसएचओ), मोहनलालगंज, अखिलेश कुमार ने कहा कि रईस को महिलाओं के साथ क्रूरता, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा, जानबूझकर अपमान, आपराधिक धमकी, दहेज निषेध अधिनियम और मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम, 2019 के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.